झारखंड में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव 20 नवंबर (बुधवार) को होगा. दूसरे चरण के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया. बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे, जिसमें कुल 1.23 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता के हाथ में है. सबसे ज्यादा धनबाद और गिरिडीह जिले की 6-6 सीटें हैं, जहां बुधवार को मतदान होंगे. हजारीबाग और रामगढ़ जिले की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी.
झारखंड चुनाव में दूसरे चरण में चर्चित सीटों में बरहेट सीट है, जहां से सीएम हेमंत सोरेन उम्मीदवार है. गांडेय, दुमका, जामताड़ा, धनवार, सिसई, महेशपुर, झरिया, जामा और पोड़ैयाहाट सीट भी खास है. इस चरण में सीएम के अलावा कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम जैसे चेहरे शामिल है.
आखिरी चरण में इंडिया गठबंधन में शामिल झामुमो ने 38 में से 20 सीटों पर, तो 13 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाकपा माले ने कुल चार सीट पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. वही लालू यादव की पार्टी ने इस चरण में दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. एनडीए की ओर से भाजपा ने 38 में से 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. बाकी 6 सीटों पर सुदेश महतो की आजसू चुनाव लड़ रही है.
राज्य में बुधवार की वोटिंग के लिए 14,218 बूथ तैयार किए गए हैं. इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. आज पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी.