इस बार पप्पू यादव को आया पाकिस्तान से फोन, वीडियो संदेश के जरिए बताया 'योर फ्यूचर'

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से जान मारने की धमकी मिली है. ऑडियो और वीडियो मैसेज के द्वारा उन्हें यह धमकी मिली है. विडियो में 'योर फ्यूचर' लिखा हुआ है.

New Update
पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन

पप्पू यादव को पाकिस्तान से फोन

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें यह धमकी पाकिस्तान के नंबर से मिली है. ऑडियो और वीडियो मैसेज के द्वारा पप्पू यादव को मारने की धमकी दी गई. वीडियो में ‘योर फ्यूचर’ लिखकर पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर भेजा गया. जानकारी के मुताबिक धमकी देने का पूरा ऑडियो-वीडियो संदेश 3 मिनट 57 सेकंड का है.

इस ऑडियो में बार-बार पाकिस्तान से फोन करने के बाद की जा रही है. पिछले दिनों पप्पू यादव को नेपाल से फोन कर समझाने की बात भी ऑडियो कॉलिंग में कही गई. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि गोल्डी भाई ने फोन करने के लिए उससे कहा है और कल भी उनके द्वारा फोन किया गया था, लेकिन पप्पू यादव ने रिसीव नहीं किया. कॉल पर व्यक्ति ने बार-बार पप्पू यादव को माफी मांगने कह रहा था. साथ ही पूर्णिया सांसद को 24 दिसंबर उनके जन्मदिन से पहले मारने की भी बात कही गई.

इस घटना के बाद पप्पू यादव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि भाजपा के लोग उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी बार-बार परिवार की चर्चा करता है. उसे जितनी रेकी करनी है, कर ले. परिवार की बात ना करें. उनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है, सरकार के सिस्टम से है, तो वह हमें मरवाए, लेकिन जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे. पप्पू यादव ने कहा कि धमकी भरे मैसेज को सरकार को भेज दिया गया है.

मालूम हो कि इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा कथित रूप से पप्पू यादव को धमकी देने का मामला सामने आया था. इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा वाई श्रेणी से जेड श्रेणी करने की गुहार लगाई थी.

Pakistani call to Pappu Yadav death threats to Pappu Yadav pappu yadav news