NTA की 3 परीक्षाओं की डेटशीट जारी, UGC-NET परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में होगी आयोजित

शुक्रवार को एनटीए ने तीन परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान किया है, जिसमें जॉइंट सीएसआर यूजीसी-नेट, एनसीईटी 2024 और यूजीसी-नेट जून 2024 साइकिल परीक्षा शामिल है.

New Update
NTA की 3 परीक्षाओं की डेटशीट जारी

NTA की 3 परीक्षाओं की डेटशीट जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने शुक्रवार की देर शाम यूजीसी-नेट की नई परीक्षाओं के तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया. एनटीए आने वाले 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में यूजीसी-नेट की परीक्षाओं का आयोजन करेगा.

शुक्रवार को एनटीए ने तीन परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान किया है, जिसमें जॉइंट सीएसआर यूजीसी-नेट, एनसीईटी 2024 और यूजीसी-नेट जून 2024 साइकिल परीक्षा शामिल है.

बता दें कि यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन 18 जून को देशभर में कराया गया था, जिसे ठीक 1 दिन बाद परीक्षा को रद्द किया गया था. परीक्षा को पेपर लीक की आशंका के आधार पर रद्द किया गया था. 18 जून को देश के 317 शहरों के 1,205 एग्जाम सेंटर पर दो शिफ्टों में यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. पिछली आयोजित हुई परीक्षा ऑफलाइन मॉड में आयोजित हुई थी, जिसे अब सीबीटी मोड में आयोजित करने का ऐलान किया गया है.

यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक नए सिरे से आयोजित होगी, जिसमें 83 सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. 

जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी-नेट की परीक्षा अब 25 जुलाई 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में आयोजित होगी. 10 जुलाई को एनसीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. इनके अलावा ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई को निर्धारित तिथि पर कराया जाएगा.

NTA exam agency UGC-NET exam date CSIR-NET Postpone