भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार के मोतिहारी जिला के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक जिले के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को परिवर्तित किया गया है. भारी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चार पुलिस उपाधीक्षक के अधीन पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक पुलिस और निरीक्षक स्तर के 500 पदाधिकारी और 6 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनात की गई है. 2000 सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थल पर 50 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. शहर के चौक-चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर 44 जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.
आज के कार्यक्रम में वह 433 छात्रों को डिग्रियां देंगे. इसके साथ ही वह अपने हाथों से 10 छात्रों को गोल्ड मेडल भी पहनाएंगे. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.