दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार के चेहरे पर चर्चा हुई थी. आने वाले चुनाव में जदयू भी इंडी गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव में उतर रही है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आप को पीएम पद के उम्मीदवार में आगे मान रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार अपने आप को पूरी तरह से पीएम की कुर्सी पर बैठे हुए देखना चाहते हैं. समय-समय पर बिहार सीएम के पीएम कुर्सी की चाहत सामने आई है.
इंडी गठबंधन की बैठक के बाद पीएम उम्मीदवार का चेहरा मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया जा रहा है, जिस पर अब नेताओं के बीच बयान बाजियों का सिलसिला तेज हो गया है. गठबंधन के साथ शामिल हुए जदयू के नेता ने ही अब इस पर बयान दिया है. बिहार के कट्टा लहराने वाले जदयू के नेता गोपाल मंडल अपने बयानों के बाद और अपने कारनामे के बाद चर्चा में आए थे. अस्पताल में कट्टा लहराने वाले नेता गोपाल मंडल ने एक बार फिर से अपने बयानों के बाद सुर्खियों में जगह बनाई है. जदयू नेता गोपाल मंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पहचानने से इनकार कर दिया है.
गुरुवार को जब मीडिया ने इंडी गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में पूछा तो कट्टा नेता जी भड़क गए. गोपाल मंडल ने कहा कि खड़गे फड़गे को नहीं जानते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम तो आपके ही मुंह से पहली बार खड़गे का नाम सुने हैं. इससे पहले हम इनको जानते भी नहीं थे कि खड़गे फड़गे कौन है. यह बात भी आज ही जाने हैं कि खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि आम लोगों में से कोई भी मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं जानता है. सब लोग नीतीश कुमार को ही जानते हैं. पूरा देश सीएम के नाम और काम को पहचानता है. नीतीश कमर को पीएम के पद पर देखने के लिए देश की जनता भी तैयार हैं.
बताते चलें कि गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा सदस्य हैं. उन्होंने हाल में ही अस्पताल में रिवाल्वर ले जाने के बाद से ही सुर्खियां बनाई थी. पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर भी धमकी देते हुए उनकी वीडियो काफी वायरल हुई थी. उन्होंने पत्रकारों से रिवाल्वर निकालने की धमकी दे डाली थी.