JDU की बैठक से पहले नीतीश कुमार को भारत रत्न देने मांग, सड़कों पर लगे पोस्टर

जदयू की बैठक से पहले पटना की सड़कों के किनारे सीएम नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग के पोस्टर लगाए गए हैं. जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार को प्रख्यात समाजवादी और बिहार का विकास पुरुष बताया गया है.

New Update
नीतीश कुमार को भारत रत्न

नीतीश कुमार को भारत रत्न

राजधानी पटना में आज जदयू के नए राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. शनिवार की इस बैठक को लेकर बीते कुछ दिनों से जदयू गलियारे में हलचल तेज थी. आज की बैठक शुरू होने से पहले राज्यभर में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल जदयू की बैठक से पहले पटना की सड़कों के किनारे सीएम नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग के पोस्टर लगाए गए हैं. जदयू नेताओं की ओर से शहर में पोस्टर लगवाया गया है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की‌ गई है.

इस पोस्टर को जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने लगवाया है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रख्यात समाजवादी और बिहार का विकास पुरुष बताया गया है. पटना सीएम हाउस और जदयू कार्यालय के बीच इसका बड़ा पोस्टर लगा है. जदयू की बैठक यूं तो पहले ही सुर्खियां बटोर रही थी और अब यह पोस्टर मीटिंग से ज्यादा सुर्खियों में आ गया है. किसी पोस्टर में कभी नीतीश कुमार को रणनीति का चाणक्य बताया जाता है, तो कभी उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठ जाती है. बिहार में यह पोस्टर पॉलिटिक्स खूब सुर्खियां बटोरती है जिसमें अब नीतीश कुमार भी शामिल हो गए हैं.

मालूम हो कि आज कर्पूरी सभागार में जदयू 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी बैठक कर रही है. जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता सांसदों,‌ विधायकों और बड़े कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित करीब 400 लोगों के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. जिनके बीच नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए जीत का मंत्र बाटेंगे.

CM nitish kumar news JDU State Executive meeting Bharat Ratna to Nitish Kumar