बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य के कई जिले डेंगू संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. रविवार को नए डेंगू मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया, जहां सूबे में 89 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे अधिक 40 से ज्यादा मरीज अकेले राजधानी पटना से मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जनवरी से सितंबर के बीच 1726 से डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है.
पटना में 39 डेंगू मरीज शहरी इलाके में पाए गए हैं, जबकि तीन अन्य मरीजों की पुष्टि बाहरी इलाकों में हुई है. डेंगू संक्रमित इलाके में एक बार फिर कंकड़बाग का नाम आया है, यहां 16 नए डेंगू मरीज मिले हैं. एनसीसी और पाटलिपुत्र से सात-सात, बांकीपुर से तीन, अजीमाबाद, पटना सिटी के इलाके में एक-एक डेंगू पीड़ित मिला है. इनके अलावा बख्तियारपुर, दानापुर और संपतचक में भी एक-एक डेंगू संक्रमित मरीज पाया गया है. अब राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 796 पहुंच गई है.
औरंगाबाद जिले में 8 नए डेंगू मरीज से मिले हैं. समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर और गया में छह, नालंदा, मधुबनी में तीन, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सारण जिले में दो-दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वैशाली, सुपौल, नवादा, मुंगेर, गोपालगंज, बेगूसराय, भागलपुर और बांका भी डेंगू संक्रमित जिले बन गए है.