कैमूर: पिकनिक मनाने गए 8 लोग करकटगढ़ झरने में फंसे, NDRF-SDRF का रेस्क्यू जारी

कैमूर के चैनपुर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग पानी बढ़ने के कारण फस गए हैं. वाटरफॉल में फंसे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.

New Update
करकटगढ़ झरने में फंसे

करकटगढ़ झरने में फंसे

बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम मेहरबान हो रहा है. राज्य में बूंदाबांदी और भारी बारिश की चेतावनी भी आईएमडी ने जारी की है. बारिश के कारण एक बार फिर राज्य में नदियां उफान पर पहुंच गई है. प्रदेश के जलप्रपात में लबालब पानी भर गया है. ऐसे में वॉटरफॉल और पानी किनारे घूमने-मस्ती करने वाले लोगों के जान पर बन रही है. कैमूर के चैनपुर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग पानी बढ़ने के कारण फस गए हैं. वाटरफॉल में फंसे लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है.

 खबरों के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने करकटगढ़ वॉटरफॉल पहुंचे थे. अचानक यहां पानी की धार तेज हो गई, जिससे घबरा कर कुछ लोग उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए. वहीं कुछ बीच फॉल के ऊंचे टापू पर पेड़ पर चढ़ गए.

ऊपर वॉटरफॉल में फंसे साथियों की जानकारी नीचे पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ प्रशासन जानकारी लेने पहुंची. डीएसपी, एसडीएम, डीएसपी, डीएफओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि पानी की धार काफी तेज थी, ऐसे में गोताखोर भी लोगों को बचाने में नाकाम साबित हुए. कैमूर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर बांध में पानी छोड़ने का काम बंद कराया. इसके बाद पानी का फ्लो तो काम हो गया मगर बारिश के कारण स्थिति नहीं बदली. जिस कारण रविवार पूरी रात बीच धार के टापू पर लोग फंसे रहे.

सोमवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, जिसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची. 40 की संख्या में टीम मेंबर लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Bihar NEWS kaimur news Karkatgarh waterfall picnic