Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू फिर डरा रहा, 24 घंटे के अंदर पटना बना हॉटस्पॉट

Dengue in Bihar: विवार को राज्यभर से 34 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें पटना हॉटस्पॉट बना, जहां 16 डेंगू मरीज मिले हैं. अगस्त महीने तक 762 डेंगू मरीज राजभर में मिले हैं.

New Update
डेंगू फिर डरा रहा

डेंगू फिर डरा रहा

बिहार में इस साल फिर से डेंगू पैर पसार रहा है. डेंगू के डंक ने पिछले 24 घंटे में राज्य में बड़ा विस्फोट किया है. रविवार को राज्यभर से 34 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें पटना हॉटस्पॉट बना, जहां 16 डेंगू मरीज मिले हैं. इस साल जनवरी से अब तक 762 डेंगू मरीज राजभर में मिले हैं. जिसमें राजधानी में 331 लोग डेंगू के डंक के शिकार हुए हैं.

डेंगू के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में पड़ गया है. पटना के एनएमसीएच में डेंगू के जांच से इलाज तक की सुविधा निशुल्क है. यहां 55 बेड का डेंगू वार्ड भी तैयार किया गया है, जिसमें 20 बेड महिलाओं और 20 बेड पुरुषों के लिए है. इसके अलावा 10 बेड बच्चों के लिए भी रिजर्व किया गया हैं. पांच बेड इमरजेंसी के लिए रखे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार डेंगू के बचाव की अपील कर रहा है. जिसके लिए साफ-सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव इत्यादि निर्देश दिए जा रहे हैं.

राजधानी के मछुआ टोली, कंकड़बाग, अजीमाबाद, अगमकुंआ, सिपारा, बहादुरपुर, कुम्हरार, मुसल्लमपुर हाट, महेंद्रू, भगवत नगर इत्यादि इलाकों में डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, अरवल, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, मुंगेर, नवादा, सिवान और सुपौल में भी डेंगू मरीज पाए गए हैं.

dengue news dengue in Bihar dengue in patna