पटना में डेंगू ने 400 लोगों को किया बीमार, राजधानी में लगातार दूसरे दिन मिले 33 मरीज

शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू मरीजों के आंकड़े में बड़ा उछाल देखा गया. जहां 33 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि राजधानी पटना में हुई है. एक हफ्ते में 30 से ज्यादा मरीज मिलने कि यह तीसरी घटना है.

New Update
पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा

पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा

बिहार की राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या हर नए दिन के साथ बढ़ती जा रही है. डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निगम तक की परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू मरीजों के आंकड़े में बड़ा उछाल देखा गया. जहां 33 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि राजधानी पटना में हुई है. एक हफ्ते में 30 से ज्यादा मरीज मिलने कि यह तीसरी घटना है. इसके पहले गुरुवार को भी 33 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई थी. सोमवार को भी जिले में 33 मरीज मिले थे.

पटना में डेंगू मरीजों की संख्या अब कुल 400 हो गई है. शुक्रवार को पटना के अजीमाबाद से 10, कंकड़बाग से 9, बांकेपुर, पाटलिपुत्र और नूतन राजधानी से तीन-तीन, पुनपुन से 2, पटना सदर से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी डेंगू मरीज मिले हैं.

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या पर जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि बीते एक जुलाई से अब तक 401 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को एनएमसीएच में 44 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 17 डेंगू संक्रमित मरीज मिले.

बिहार में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. डेंगू के कारण मरीजों की मौत भी हो रही है. पिछले दिनों पटना में एक इलाजरत मरीज की मौत हो गई थी, जो डेंगू संक्रमित था .इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो डेंगू मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 1006 डेंगू के मामले बिहार में मिले हैं. जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है.

dengue news dengue in Bihar Dengue cases in Patna