फुलवारी शरीफ में कथित गौरक्षकों का हंगामा, 28 लोग पुलिस हिरासत में

फुलवारीशरीफ में शुक्रवार दोपहर मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज रहे एक पक्ष के सदस्यों और पशु व्यापारियों के बीच में बहस हो गई. जिसके बाद पथराव जैसे माहौल बन गए.

New Update
फुलवारीशरीफ में हिंसक झड़प

फुलवारीशरीफ में हिंसक झड़प

शुक्रवार को फुलवारीशरीफ में मवेशियों को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. शुक्रवार दोपहर मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज रहे एक पक्ष के सदस्यों और पशु व्यापारियों के बीच में बहस हो गई. जिसके बाद पथराव जैसे माहौल बन गए. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. देखते ही देखते शहर की दुकानें बंद हो गई और गलियां सुनसान पड़ गई. बाजार में मौजूद लोगों के बीच भी भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को लगी, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम ने हालात को काबू में किया है.

पटना पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक फुलवारी थाना की पुलिस ने 38 मवेशियों के ट्रक को जब्त किया था. जब्त मवेशियों को गौशाला में रखा गया था, जिसे शुक्रवार की दोपहर बिना पुलिस को सूचित किए और अनुमति लिए दूसरी जगह ले जाया जा रहा. इस दौरान एक पक्ष ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया.  पुलिस ने बताया कि विवाद को शांत करवाया गया है और दोनों पक्षों की ओर से 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक फुलवारीशरीफ में घटना के बाद सिटी एसपी पश्चिमी, सचिवालय डीएसपी, एसपी, फुलवारीशरीफ पुलिस, जोनपुर, खगोल, गर्दनीबाग समेत कई थानों के पुलिस और बिहार सैप के जवान, रायट कंट्रोल वाहन इत्यादि मौके पर पहुंचे. एसपी ने टीम के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की. घटनास्थल पर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने भी पहुंचकर स्थिति का जायज लिया और दिशा-निर्देश दिए. इलाके में पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है. स्तिथि को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

patna news Violent clash in Phulwarisharif Phulwarisharif News