डेंगू का बढ़ता प्रकोप जारी, 24 घंटे में प्रदेश भर से 87 नए मरीजों की पुष्टि

राज्य में लगातार डेंगू के मामले में उछाल दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 82 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बार फिर राजस्थानी पटना हॉटस्पॉट बना है.

New Update
डेंगू का बढ़ता प्रकोप

डेंगू का बढ़ता प्रकोप

बिहार में बढ़ते डेंगू के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. राज्य में लगातार डेंगू के मामले में उछाल दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 82 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बार फिर राजस्थानी पटना हॉटस्पॉट बना है. पटना में सबसे ज्यादा 32 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद औरंगाबाद में 9, गया में 7, मुजफ्फरपुर में 5, नालंदा में 4, नवादा, बेगूसराय में तीन, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी में दो-दो नए डेंगू मरीज मिले है. साथ ही अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, सारण, सुपौल और पश्चिम चंपारण में भी डेंगू मरीज पाए गए हैं.

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित पहले से ही हैं. इस महीने से डेंगू मामलों में इजाफा होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में भी डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डेंगू मामलों पर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी मेडिकल अस्पतालों में 30 बेड डेंगू वार्ड के रूप में सुरक्षित रखे जाएं.

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए फॉगिंग अभियान को तेज करने का भी निर्देश दिया है. इस महीने ढाई सौ और मशीनों को फागिंग में लगाया जाएगा. इस साल अब तक 1146 डेंगू मारिजुकी पुष्टि बिहार में हुई है. वहीं अब तक के 6 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गवा दी है.

dengue news Dengue cases in Patna dengue cases in Bihar