गृह मंत्री अमित शाह आएंगे झारखंड, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

21 सितंबर को झारखंड में अमित शाह का कार्यक्रम है, जहां वह संताल परगना के भोगनाडीह से भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. अमित शाह कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

New Update
अमित शाह आएंगे झारखंड

अमित शाह आएंगे झारखंड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आ रहे हैं. 21 सितंबर को झारखंड में अमित शाह का कार्यक्रम है, जहां वह संताल परगना के भोगनाडीह से भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. अमित शाह रैली शुभारंभ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसे लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है.

भाजपा की ओर से प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक कमेटी बनाई गई है. जिसमें अलग-अलग नेताओं, सांसदों को संयोजक बनाया गया है. प्रदेश स्तर की कमेटी में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश संयोजन, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और पूर्व सांसद समीर उरांव को सह संयोजक बनाया गया है.

परिवर्तन संकल्प यात्रा 20 से 30 सितंबर के बीच प्रमंडलों में निकाली जाएगी. गिरिडीह के झारखंडी धाम, कोल्हान, रांची, हाजीपुर, पलामू प्रमंडल से यात्रा भी निकलेगी. इस यात्रा में भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होने पहुंचेंगे.

परिवर्तन संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई सांसद-विधायक भी शामिल होने पहुंचेंगे. परिवर्तन संकल्प यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. भाजपा के द्वारा राज्य में 6 परिवर्तन यात्रा निकलेगी, जो भ्रष्टाचार, खोखले वादे, लचर विधि व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलते डेमोग्राफी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई. इसमें एमपी, एमएलए के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इत्यादि भी बैठक में मौजदू रहें.

jharkhand news Amit Shah in Jharkhand BJP's Parivartan Yatra Jharkhand