बिहार में फैल रहा डेंगू, पटना में एक दिन में रिकॉर्ड 90 मरीजों की पुष्टि

पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा शतक के करीब पहुंच चुका है. रविवार को इस सीजन में सबसे अधिक पटना में 90 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1147 हो गई है.

New Update
बिहार में फैल रहा डेंगू

बिहार में फैल रहा डेंगू

बिहार में डेंगू का डंक और बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर राजस्थानी पटना में रिकॉर्ड डेंगू मरीजों की पुष्टि हर नए दिन के साथ हो रही है. पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा शतक के करीब पहुंच चुका है. रविवार को इस सीजन में सबसे अधिक पटना में 90 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद पटना में कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है, जिनमें सबसे ज्यादा डेंगू पॉजिटिव कंकड़बाग इलाके में मिले हैं.

कंकड़बाग कॉलोनी में 28 डेंगू मरीज पाए गए हैं. 23 डेंगू मरीज बांकीपुर, 13 पाटलिपुत्र, 7 अजीमाबाद, 6 मरीज नूतन राजधानी अंचल और एक मरीज पटना सिटी इलाके में मिला है. वही बाकी अन्य 7 मरीजों की पहचान जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को सुपौल में एक डेंगू मरीज मिला है. रोहतास में एक, सारण में दो, नालंदा में एक, गया में एक, पूर्वी चंपारण में दो, दरभंगा में एक और बक्सर में एक डेंगू संक्रमित मरीज मिला है. जनवरी से अब तक राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 2419 तक पहुंच चुकी है. वही डेंगू के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो गई है.

death by dengue fever dengue in Bihar Dengue cases in Patna