विधानसभा में डिप्टी सीएम का ऐलान, अगले साल इस तारीख से चलेगी पटना मेट्रो

गुरुवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि पटना मेट्रो अगले साल 15 अगस्त से परिचालन शुरू करेगी. मेट्रो शुरू होने के बाद शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगी.

New Update
इस तारीख से चलेगी पटना मेट्रो

इस तारीख से चलेगी पटना मेट्रो

पटनावासियों को मेट्रो रेल के दौड़ने का बेसब्री से इंतजार है. शहर में बिछ रही मेट्रो लाइन पर ट्रेन कब से दौड़ेगी, इसकी संभावित तारीख कई बार सामने आ चुकी है. मगर अब खुद राज्य के डिप्टी सीएम ने मेट्रो के शुरू होने की तारीख का ऐलान किया है. गुरुवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि पटना मेट्रो अगले साल 15 अगस्त से परिचालन शुरू करेगी.

उन्होंने कहा कि 32,506 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट का इस्तेमाल राज्य में केंद्र और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए किया जाएगा. इस राशि से पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को पूरा कर लिया जाएगा.

पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण में दो गलियारे उत्तर-दक्षिण गलियारा और पूरब-पश्चिम गलियारा जोड़ा जाएगा. पटना मेट्रो परियोजना के तहत पटना जंक्शन से दानापुर तक और पटना साहिब से एम्स कैंपस को जोड़ा जाएगा. मेट्रो शुरू होने के बाद शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगी और लोग आसानी से यात्रा भी कर सकेंगे.

कैमूर जिले में पर्यटक केंद्र के विकास सहित पर्यटन विभाग से संबंधित कई परियोजनाओं के विकास के लिए भी इस बजट का इस्तेमाल किया जाएगा. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम, पीएम श्री योजना के लिए दूसरे अनुपूरक बजट की निधि इस्तेमाल की जाएगी. विधानसभा में दूसरे अनुपूरक बजट को विपक्ष की गैर मौजूदगी में ध्वनि मत से पारित कराया गया. दरअसल विपक्ष ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर सदन से वाॅकआउट कर दिया था.

Bihar NEWS patna news Patna Metro News Patna Metro running date