बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, आज क्या है विपक्ष का मुद्दा?

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन भी विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. इनमें प्रमुख मुद्दे जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर, वक्फ बिल संशोधन, 65 फीसदी आरक्षण है.

New Update
शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन

शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुक्रवार को खत्म हो रहा है. सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. इनमें प्रमुख मुद्दे जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर, वक्फ बिल संशोधन, 65 फीसदी आरक्षण है. इसके पहले गुरुवार को भी विधानसभा में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी हंगामा हुआ था. इसके अलावा सदन के अंदर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश की थी. जिस पर स्पीकर नंदकिशोर ने मार्शल बुलवाकर उन्हें बाहर कर दिया था.

शुक्रवार को सदन की कार्रवाई की शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से होगी. पहले अल्प सूचित और तरण अंकित सवाल दिए जाएंगे. गैर सरकारी संकल्प भी सदन में लिए जाएंगे, जिस पर आज दोपहर में चर्चा होगी. 

आज सदन में स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग और विधि विभाग से जुड़े सवाल लिए जाएंगे. इसके अलावा खान एवं भू तत्व विभाग मामले पर रामानुज प्रसाद, फतेह बहादुर सिंह सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे. पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजना पर जीवेश कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह ध्यान आकर्षण करेंगे. शिक्षा विभाग मंत्री बिहार राज्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली को सदन में रखा जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रभारी मंत्री पटना रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की रिपोर्ट को सदन में पेश करेंगे.

Bihar Assembly winter session Bihar NEWS