देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए CM, कल आजाद मैदान में लेंगे पद की शपथ

आज देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी लीडर अजीत पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

New Update
महाराष्ट्र के नए CM

महाराष्ट्र के नए CM

महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को चुन लिया गया है. देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी लीडर अजीत पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान महाराष्ट्र भाजपा के ऑब्जर्वर विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहें.

बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और यहां शिंदे और पवार के साथ बातचीत की.

अब गुरुवार शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य भाजपा शासन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समझ में शामिल होने के लिए बुलवा भेजा गया है. वहीं मंत्रियों के नाम की लिस्ट भी आज शाम तक सामने आ जाएगी.

महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए चुनाव के बाद से ही एनडीए के अंदर खींचतान चल रही थी. लंबी बैठकों के दौर के बाद आखिरकार सीएम चेहरे पर मुहर लग गई.

कल देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे, उदय समांथा, गुलाबराव पाटिल. एनसीपी से अजीत पवार, धनंजय मुंडे, अदिति तटकर, छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

maharashtra news Devendra Fadnavis news CM of Maharashtra