छात्र नेता दिलीप कुमार ने आज एक वीडियो जारी करते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर नीतीश कुमार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
दिलीप ने कहा है- पेपर लीक मामले में अब तक जितने भी गिरफ्तारियां हुई है वह सभी बिहार सरकार में पहले से ही पुलिस के तौर पर काम कर रहे हैं. वह सभी सिपाही पिछली बहालियों में खुद भी सेटिंग से सिपाही के तौर पर नियुक्त हुए थे और उसके बाद वह सेटर के तौर पर काम कर रहे हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक 5 पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस मामले पर नजर रखने के लिए अभी 15 लोगों को जांच के दायरे में रखा गया है लेकिन कहा यह जा रहा है कि इसमें 50 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा के साथ ही दिलीप कुमार ने 67वीं BPSC परीक्षा पेपर लीक मामले में हुए गिरफ्तारी की भी बात की.
दिलीप ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि इस तरह की धांधली में बिहार में रुकनी चाहिए. शिक्षा माफिया अब बिहार के हर जगह पर फैल चुके हैं जिसकी वजह से पेपर लीक की घटनाएं और भी हो रही है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि बिहार में जितनी भी सरकारी परीक्षाएं पिछले 10 सालों में हुई है उनकी निष्पक्षता से जांच हो.