कटिहार के मेडिकल कॉलेज पर आईटी की रेड, डॉक्टर्स क्वार्टर की तलाशी

मेडिकल कॉलेज पर आईटी की रेड: कटिहार के करिमबाग़ के अल करीम यूनिवर्सिटी में यह छापेमारी पटना और भागलपुर से आई हुई आयकर टीम ने की है. यह कॉलेज राजद के सांसद अशफाक करीम का है.

New Update
अल करीम विश्वविद्यालय

अल करीम विश्वविद्यालय

आज सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों के शिक्षण संस्थानों में आईटी (IT raid) की छापेमारी चल रही है. सुबह-सुबह राज्य के पांच जिलों में आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिलिया ट्रस्ट के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वहीं अब आईटी ने कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में छापेमारी की है.

Advertisment

पटना और भागलपुर की आयकर टीम ने यह छापेमारी कटिहार के करीमबाग स्थित अल करीम यूनिवर्सिटी में की. यह कॉलेज राजद सांसद अशफाक करीम का है. छापेमारी के दौरान कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है, जिसमें तीन थाने की पुलिस तैनात की गई है.

मेडिकल कॉलेज में डॉ. तस्कीन अहमद की तलाश

आईटी टीम इस मेडिकल कॉलेज में डॉ. तस्कीन अहमद की तलाश में पहुंची थी, जो तलाशी के वक्त कॉलेज में मौजूद नहीं थे. आईटी टीम डॉक्टरों के क्वार्टर की तलाशी ले रही है. और यूनिवर्सिटी के सभी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रशासन, पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

katihar news Al karim university