आज सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों के शिक्षण संस्थानों में आईटी (IT raid) की छापेमारी चल रही है. सुबह-सुबह राज्य के पांच जिलों में आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिलिया ट्रस्ट के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वहीं अब आईटी ने कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में छापेमारी की है.
पटना और भागलपुर की आयकर टीम ने यह छापेमारी कटिहार के करीमबाग स्थित अल करीम यूनिवर्सिटी में की. यह कॉलेज राजद सांसद अशफाक करीम का है. छापेमारी के दौरान कॉलेज में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है, जिसमें तीन थाने की पुलिस तैनात की गई है.
मेडिकल कॉलेज में डॉ. तस्कीन अहमद की तलाश
आईटी टीम इस मेडिकल कॉलेज में डॉ. तस्कीन अहमद की तलाश में पहुंची थी, जो तलाशी के वक्त कॉलेज में मौजूद नहीं थे. आईटी टीम डॉक्टरों के क्वार्टर की तलाशी ले रही है. और यूनिवर्सिटी के सभी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.
फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रशासन, पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.