झारखंड में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, JMM-कांग्रेस का 70 सीटों पर दांव

सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि 81 में से 70 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही बाकी सीटों के लिए अन्य सहयोगी दलों के साथ बात होगी.

New Update
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

झारखंड में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. राजद नेताओं की मौजूदगी में झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने 81 में से 70 विधानसभा सीटों का बंटवारा कर लिया है. शनिवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अचानक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि 81 में से 70 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बाकी सीटों के लिए अन्य सहयोगी दलों के साथ बात होगी, लेकिन यह तय है कि 70 सीटों पर कांग्रेस-झामुमो के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे.

हालांकि इन 70 सीटों में से झामुमो कितने सीटों पर लड़ेगा और कांग्रेस कितने पर उम्मीदवार उतारेगी, इसका अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि हम इंडिया गठबंधन के लोग इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव में एक साथ लड़ने का निर्णय लिया है. झामुमो-इंडिया गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा. झामुमो-कांग्रेस और राजद के साथ इस गठबंधन में एक और सहयोगी शामिल हो रहें हैं, लेफ्ट पार्टी भी अब इस गठबंधन का हिस्सा होगी. सीएम ने आगे कहा कि चुनाव के पहले चरण के लिए जो बातें तय हुई है कि राज्य में 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ झामुमो और कांग्रेस के प्रत्याशी लड़ेंगे. बाकी बचे विधानसभा सीटों पर सहयोगी दलों के साथ जो लोग आए हैं उनके साथ मिलकर सीट बंटवारे पर निर्णय लिया जाएगा.

Jharkhand Assembly election seat sharing in INDIA block JMM seats in Jharkhand Assembly election