अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल मची हुई है. पार्टियां जहां अपनी तैयारी चुनाव को लेकर तेज कर रही हैं, वही एक-एक करके उनके नेता-मंत्री और कार्यकर्ता दल बदल में जुटे हुए हैं. कई नेता अपनी अलग राह बनाते हुए नई पार्टी गठन करने की ओर अग्रसर है. बिहार भाजपा के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह इस रास्ते चलते हुए नजर आएंगे. आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में ऐलान किया है कि वह भाजपा छोड़ बिहार में नई पार्टी बनाएंगे.
मालूम हो कि अगस्त 2022 में आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दिया था. इसके ठीक 9 महीने बाद उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली. लेकिन पार्टी में उन्हें उचित स्थान नहीं मिल रहा था, जिस कारण वह काफी समय से नाराज चल रहे थे. दो पार्टियों के साथ रहने के बाद भी उन्हें राजनीतिक स्थिरता नहीं महसूस हो रही थी. लोकसभा चुनाव में ना तो उन्हें पार्टी ने टिकट दिया और ना ही चुनाव प्रचार में तवज्जो दी. पार्टी में उन्हें कोई पद भी नहीं मिला. जिसके बाद आज उनके नए पार्टी बनाने की घोषणा पोस्टर के जरिए हुई है.
पटना की सड़कों पर आरसीपी सिंह की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखा हुआ है पोस्टर को समाज सेवी शंकर पटेल और अमर सिन्हा ने लगावाया है. हालांकि आरसीपी सिंह ने अभी तक खुद नए पार्टी बनाने की घोषणा नहीं की है.