झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट का आज बंटवारा हो जाएगा. हेमंत कैबिनेट में 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इन सभी मंत्रियों को राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कहा जा रहा था कि गुरुवार को ही मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तभी देर रात केसी वेणुगोपाल की मंत्रियों के विभागों से संबंधित एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल की चिट्ठी में बताया गया की पार्टी ने अपने किस विधायक के लिए कौन सा पोर्टफोलियो तैयार किया है. यह चिट्ठी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम लिखी गई है. चिट्ठी के मुताबिक राधा कृष्ण किशोर को वित्त योजना, वाणिज्य कर, खाद्य आपूर्ति मामलों का मंत्री बनाने की अनुशंसा की गई है. दीपिका पांडे सिंह को स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और परिवार कल्याण सहित संसदीय मामलों का मंत्रालय देने के लिए कहा गया है. डॉक्टर इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग देने के लिए कहा गया है. शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि मंत्री, पशुधन एवं सहकारिता विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बनने के अनुशंसा की गई है.
वही इस बार विभागों में ज्यादा फेर बदल की उम्मीद नहीं जताई जा रही है. संभावना है कि पिछली सरकार में जो विभाग मंत्रियों के जिम्मे थे, इस बार भी वही जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी. झामुमो के मंत्रियों के जिम्मे गृह, कार्मिक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, कला, संस्कृति एवं खेल, जल संसाधन, पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी.
हालांकि अभी विभागों का बंटवारा फाइनल स्टेज पर पहुंचना बाकी है. जब तक मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं होगी, तब तक संभावित चेहरों और विभागों की चर्चा बनी रहेगी.