पहली बार सदन पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो मीडिया पर भड़क गए

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन डुमरी विधायक जयराम महतो पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनसे भीड़ गए. उन्होंने पत्रकार को उंगली दिखाकर कहा कि आपको तकलीफ है तो मेरा इंटरव्यू मत लिजिए.

New Update
विधायक जयराम महतो

विधायक जयराम महतो

झारखंड में हाल में ही विधानसभा चुनाव समाप्त हुए. इस  चुनाव में डुमरी क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक जयराम महतो मीडिया पर भड़क गए. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन वह पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनसे भीड़ गए. दरअसल, जयराम महतो मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि नेताओं को निजी आवास नहीं क्वार्टर लेना चाहिए और पब्लिक सेवा जैसे ट्रेन और बस से सदन आना चाहिए. इस पर पत्रकार ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल भी यही बोलते थे, लेकिन वह सारी सेवाएं ले रहे हैं. इस पर जय शराम महतो पत्रकार पर भड़क गए. उन्होंने पत्रकार को उंगली दिखाकर कहा कि आपको तकलीफ है तो मेरा इंटरव्यू मत लिजिए.

पत्रकार ने उनके लहजे पर सवाल किया. पत्रकार ने कहा कि आप माननीय हैं, आप इस तरह की भाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते. सदन के अंदर चिल्लाइए, यहां नहीं चिल्ला सकते. इस पर विधायक महतो और भड़क गए और कहा कि हम सदन के अंदर भी चिल्लाएंगे और यहां भी चिल्लाएंगे. आप मुझे बात पूरा करने दीजिए. आपको तकलीफ हो रही है तो इंटरव्यू मत लीजिए. वैसे भी चुनाव के वक्त आप नहीं आए थे.

जयराम महतो का यह तेवर कैमरा में कैद हो गया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले विधानसभा सत्र में जयराम महतो ने मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाया था. उन्होंने सदन में कहा कि स्कूल-कॉलेज जाने से पहले लड़कियों को ढाई हजार रुपए देना उन्हें निकम्मा और आलसी बनाएगा. यह राशि लड़कियों को स्कॉलरशिप के रूप में मिलनी चाहिए.

jharkhand news MLA Jairam Mahato news