जापान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. जबरदस्त भूकंप के झटके के बाद यहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिणी जापान के कयूशु और शिकोकू द्वीपों पर भूकंप के झटके महसूस हुए. क्यूशु में समुद्र की लहरों को 20 सेंटीमीटर ऊंचा उठते देखा जा रहा है. भूकंप का केंद्र इसी द्वीप को बताया जा रहा है, जहां जमीन से 8.8 किमी नीचे भूकंप का सेंटर था.
जापान के कई तटीय इलाकों मियाजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
जापान के प्रधानमंत्री ने भी भूकंप को लेकर कुछ निर्देश जारी किए हैं. जिनमें जनता को समय पर सुनामी और निकासी से संबंधित सटीक सूचनाओं को देना. नुकसान को रोकने के लिए नागरिकों को निकालने जैसे कदम उठाना. जल्द से जल्द स्थिति का आकलन कर लोगों की जान बचाना शामिल है.
जून में भी जापान के उत्तर मध्य इलाके में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके पहले इसी क्षेत्र में जनवरी में भूकंप आया था. जनवरी में इशिकावा में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 318 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 13 साल लोगों का घायल हुए थे. इशिकावा में आए भूकंप से कई जगहों पर आग लग गई थी. इसमें 200 के करीब इमारतें जलकर राख हो गई थी.
जापान को भूकंप के लिहाज से सबसे सेंसिटिव जगह माना जाता है. यहां भूकंप आना आम बात है. दरअसल जापान दो टैकटोनिक प्लेट्स के जंक्शन के पास बसा हुआ है.