BPSC अभ्यर्थियों की की मांग पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- BPSC स्वतंत्र है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी में दोबारा परीक्षा की मांग पर कहा कि बीपीएससी पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार ने आयोग को फ्री हैंड किया है. वह छात्रों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

New Update
सम्राट चौधरी बोले

सम्राट चौधरी बोले

बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग लिए बैठे हजारों अभ्यर्थी नीतीश सरकार से आस लगाए बैठे थे. मगर सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए टेंशन वाली खबर आ रही है. दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी में दोबारा परीक्षा की मांग पर कहा कि बीपीएससी पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार ने आयोग को फ्री हैंड किया है. वह छात्रों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. आयोग तय करेगा कि छात्रों के हित में क्या है. 

मंगलवार को पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया.

मालूम हो कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए बीते 14 दिन से अभ्यर्थी पटना में प्रदर्शन कर रहें हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कराई जाए. वह दिल्ली से पटना लौट आए हैं. अभ्यर्थी उनसे मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं और सीएम की ओर से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को छात्रों का एक डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से भी मिलने पहुंचा था. इस दौरान छात्रों के साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे.

Bihar NEWS Samrat Choudhary news BPSC candidates protest in Patna