शनिवार को सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की आधारशिला रखेंगे. गोपालगंज के कटिया प्रखंड के बैरिया पंचायत में 60 करोड़ रुपए की लागत से एक लाख लीटर की क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट बनाया जाएगा. सीएम इसकी आधारशिला रखने के बाद जीविका दीदीयों के स्टॉल का निरीक्षण करने जाएंगे. सीएम यहां लोगों को संबोधित भी करेंगे. गोपालगंज में वह करीब 1 घंटे तक रुकेंगे.
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से गोपालगंज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें विभागीय मंत्री रेणु देवी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय सांसद और जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
आज कार्यक्रम के पहले शुक्रवार को बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निर्देशक राजकुमार और डीएम प्रशांत कुमार ने स्थल का जायजा लिया.
गोपालगंज जिले में मिल्क प्रोडक्शन यूनिट स्थापित होने से क्षेत्रीय दूध उत्पादकों को व्यापार में काफी लाभ मिलेगा. यहां दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. मिल्क प्रोडक्शन यूनिट लगने से पशुपालकों की आमदनी भी बढ़ेगी. बिहार सरकार राज्य में कई स्थानों पर मिल्क प्रोडक्शन यूनिट स्थापित कर रही है. पूरे देश में दूध उत्पादन के मामले में बिहार दसवें स्थान पर है.