बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से शिक्षा सप्ताह शुरू, 3 अगस्त तक अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होंगे बच्चे

राज्य के सभी सरकारी, नीजी और अनुदानित स्कूलों में शनिवार से शिक्षा सप्ताह आयोजित किया गया है. इसके अंतर्गत 27 जुलाई से 3 अगस्त तक हर दिन अलग-अलग विषयों पर बच्चों को गतिविधियां कराई जाएंगी.

New Update
स्कूलों में आज से शिक्षा सप्ताह

स्कूलों में आज से शिक्षा सप्ताह

बिहार के सभी स्कूलों में आज से शिक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है. राज्य के सभी सरकारी, नीजी और अनुदानित स्कूलों में शनिवार से शिक्षा सप्ताह आयोजित किया गया है. इसके अंतर्गत 27 जुलाई से 3 अगस्त तक हर दिन अलग-अलग विषयों पर बच्चों को गतिविधियां कराई जाएंगी. शिक्षा विभाग के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा की तरफ से इसके संबंध में पत्र जारी किया गया. शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुक्रवार को दिशा निर्देश पत्र भेजा. पत्र के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चौथी वर्षगांठ पर शिक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 

GTeXnpVXwAArz5H

शनिवार को पहले दिन सामुदायिक सहभागिता दिवस से स्कूलों में मनाया जाएगा,  जिसमें बच्चों को सामाजिक भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करने, तिथि भोजन का आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे. इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा. 29 जुलाई सोमवार को टीएलएम दिवस मनाया जाएगा. 30 को एफएलएन दिवस, 31 को खेल दिवस, 1 अगस्त को संस्कृत दिवस, 2 अगस्त को कौशल और डिजिटल पहल दिवस और 3 अगस्त को आखिरी दिन मिशन लाइफ स्कूल पोषण दिवस आयोजित किया जाएगा.

Bihar NEWS bihar government school Education week in Bihar