झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, कुल 40 नाम शामिल

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

New Update
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेता शामिल है. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा प्रदेश के भी कई कांग्रेसी नेताओं का नाम लिस्ट में शामिल.

कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारीख अनवर, अधीर रंजन चौधरी, मल्लू भाटी विक्रमाकर, बीके हरि प्रसाद, गौरव गोगोई, किशोरी लाल शर्मा, इरफान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनाथ, जिग्नेश मेवानी, अलका लांबा, साजिद अनवर, उदय भानु चीब झारखंड चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका अदा करेंगे.

इनके अलावा प्रदेश नेताओं में केशव महतो कमलेश, डॉक्टर रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधु तिर्की, योगेंद्र साव, प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहमद अंसारी, रियाजुल अंसारी, राजेश सिंह सन्नी और दयामनी बारला को जिम्मेदारी दी गई है. 

झारखंड कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट आईसीसी मुख्यालय भेजी है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा.

Jharkhand Congress campaigners jharkhand news Jharkhand Assembly election