पूजा के बीच आरा में बिजली बाधित, जर्जर तार-पोल बदलने का काम जारी

आरा में बिजली बाधित: बिजली सप्लाई करने वाले बिहिटा प्लांट में मेंटेनेंस की वजह से बिजली आपूर्ति को कुछ दिनों के लिए बाधित किया गया है. एक हफ्तों के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 तक बिजली बाधित रहेगी.

New Update
पावर कट आरा

पावर कट आरा

बिहार के आरा में दुर्गा पूजा के बीच लोगों को बिजली कटौती से पूजा का माहौल थोड़ा किरकिरा हो सकता है. दरअसल आरा में बिजली सप्लाई करने वाले बिहिटा प्लांट में मेंटेनेंस की वजह से बिजली आपूर्ति को कुछ दिनों के लिए बाधित किया गया है.

दरअसल आरा प्रमंडल में बिजली की आपूर्ति जरूरत के अनुसार कम हो रही है. पांच प्रखंडों आरा, उदवंतनगर, संदेश, कोईलवर और बड़हरा में रोटेशन पर 11 केवी फीडर से बिजली आपूर्ति हो रही है. एक हफ्तों के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना है.

कोईलवर के शहर और ग्रामीण इलाके, कुलहड़िया, राजपुर, चांदी, कायमनगर, वीरपुर, गिदा समेत 65 गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान इन क्षेत्रों में जर्जर तार और पोल की मरमती की जाएगी. बिजली विभाग ने कहा है कि बिजली कटने से पहले ही लोग अपना जरूरी काम निपटा लें.

Bihar NEWS Bhojpur power cut