बिहार के आरा में दुर्गा पूजा के बीच लोगों को बिजली कटौती से पूजा का माहौल थोड़ा किरकिरा हो सकता है. दरअसल आरा में बिजली सप्लाई करने वाले बिहिटा प्लांट में मेंटेनेंस की वजह से बिजली आपूर्ति को कुछ दिनों के लिए बाधित किया गया है.
दरअसल आरा प्रमंडल में बिजली की आपूर्ति जरूरत के अनुसार कम हो रही है. पांच प्रखंडों आरा, उदवंतनगर, संदेश, कोईलवर और बड़हरा में रोटेशन पर 11 केवी फीडर से बिजली आपूर्ति हो रही है. एक हफ्तों के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की संभावना है.
कोईलवर के शहर और ग्रामीण इलाके, कुलहड़िया, राजपुर, चांदी, कायमनगर, वीरपुर, गिदा समेत 65 गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान इन क्षेत्रों में जर्जर तार और पोल की मरमती की जाएगी. बिजली विभाग ने कहा है कि बिजली कटने से पहले ही लोग अपना जरूरी काम निपटा लें.