राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए पटना में सुरक्षा चाक चौबंद, 200 मजिस्ट्रेट तैनात

राजधानी में हर मोड़ हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पटना के डाक बंगला चौराहे पर एक तरफ से रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिले में 200 मजिस्ट्रेट और 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.

New Update
डांकबंगला पर पुलिस तैनात

डाक बंगला चौराहे पर पुलिस तैनात

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं.

इस दौर में राष्ट्रपति मुर्मू पहले पटना में कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगी. इसके बाद वह श्री हरमंदिर साहिब जाएंगी. अगले दिन वह मोतिहारी जाएंगी और आखिरी दिन गया से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा चौक चौबंद कर दी गई है. पटना में हर मोड़ हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पटना के डाक बंगला चौराहे पर एक तरफ से रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर गांधी मैदान की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है.

सुबह से ही पटना में कई जगह पर रूट में बदलाव किए गए हैं. जिनमें गांधी मैदान और बेली रोड के रूट में ख़ासा बदलाव किया गया है.

पटना प्रशासन राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिले में 200 मजिस्ट्रेट और 100 पुलिस अधिकारियों के साथ 1200 से अधिक जवानों की नियुक्ति किया गया है. 

Bihar NEWS Draupadi murmu