महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने रणबीर कपूर को भेजा समन

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले: प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है. दरअसल, रणबीर कपूर को यह समन महादेव गेमिंग सट्टेबाजी मामले में दिया गया है. महादेव गेमिंग बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है.

New Update
रणबीर कपूर को समन

ED ने रणबीर कपूर को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है. दरअसल, रणबीर कपूर को यह समन महादेव गेमिंग सट्टेबाजी मामले में दिया गया है.

इस मामले पर पूछताछ के लिए रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को बुलाया गया है.

दरअसल महादेव गेमिंग बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है. जिसके प्रमोटर सौरव चंद्राकर ने फरवरी महीने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शादी की थी. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि इस आलीशान शादी में खूब पैसे खर्च किए गए.

अनुमान है कि इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जिसने भारतीय एजेंसियों का ध्यान खींचा और इसके बाद इस शादी में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस शादी में शामिल होने वाले सभी सेलिब्रिटीज को उनकी परफॉर्मेंस के लिए कैश के तौर पर पेमेंट दिया गया था. इसके साथ ही होटल बुकिंग और इवेंट प्लानर्स को कैश में पेमेंट भी दिया जाता था.

ईडी ने इस मामले में लगभग 20 बॉलीवुड अभिनेताओं को शामिल किया है. जिनमें पुलकित सम्राट, राहत फतेह अली खान, अली असगर, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, विशाल ददलानी, भाग्यश्री, सनी लियोन, टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा आदि शामिल हैं.

ED ranbir kapoor mahadev betting app