इस साल 24 और 25 मार्च को देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. यूपी, बिहार जैसे राज्य में होली का अलग ही माहौल देखने को मिलता है. इस साल भी बिहार में होली की तैयारी धूमधाम से शुरू हो गई है. लेकिन इसी बीच बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है. जिस वजह से होली काफी लोगों के लिए परेशानी का त्योहार बन सकती है.
25 मार्च को बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. शिक्षक संघ ने विजय चौधरी के सामने अपनी परेशानियों को रखा.
अवकाश कैलेंडर में होली की छुट्टी 26, 27 मार्च को
शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 25 मार्च को आयोजित वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए और उस तिथि को होली की छुट्टी घोषित की जाए. 25 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित की गई है. इसी दौरान होली मनाए जाने वाली है, जिससे शिक्षक संघ और बच्चे सभी परेशान होंगे. बच्चे भी अगर होली के दिन परीक्षा देने आएंगे तो इस वजह से उन पर मानसिक दबाव बढ़ेगा.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षक संघ को इसके लिए सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद आप लोगों को बुलाकर फिर से वार्ता की जाएगी.
मालूम हो कि बिहार के अवकाश कैलेंडर में होली की छुट्टी 26, 27 मार्च को रखी गई है. पहली से आठवीं तक की परीक्षा के लिए कैलेंडर के अनुसार 18 से 28 मार्च तक सरकारी स्कूलों में परीक्षा ली जाएगी. इस तरह 25 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन होगा.