पटना में डेंगू के मरीजों का विस्फोट, एक दिन में मिले 72 नए मरीज, चिकनगुनिया पीड़ित भी मिले

पिछले 24 घंटे में पटना में 72 नए डेंगू मरीज मिले हैं, जिसमें पाटलिपुत्र और कंकड़बाग हॉटस्पॉट बना है. इन दोनों इलाकों में 14- 14 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है.

New Update
डेंगू के 72 नए मरीज मिले

डेंगू के 72 नए मरीज मिले

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर डेंगू मरीजों का बड़ा विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में पटना में 72 नए डेंगू मरीज मिले हैं, जिसमें पाटलिपुत्र और कंकड़बाग हॉटस्पॉट बना है. इन दोनों इलाकों में 14- 14 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इनके अलावा एनसीसी अंचल में 13, अजीमाबाद में 7, पटना सिटी में एक डेंगू पीड़ित मिला है. अन्य चार डेंगू पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है. संपतचक इलाके में तीन डेंगू मरीज मिले है, बख्तियारपुर में दो, दुल्हिनबाजार बाजार, दानापुर और पटना सदर में भी एक-एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही डेंगू मरीजों का ताजा आंकड़ा 1675 पर पहुंच गया है.

इधर राज्य में बुधवार को कुल 158 नए डेंगू मरीज मिले हैं. इस पूरे साल में जनवरी से 1 अक्टूबर के बीच डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 3471 पर पहुंच गई है, इनमें सबसे ज्यादा 1685 सिर्फ पटना जिले में मिले हैं. पटना में 1 जुलाई से अब तक चार लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. राज्य में इस साल में 11 लोगों की मौत डेंगू के कारण हो गई है.

डेंगू के अलावा बुधवार को चिकनगुनिया के भी नए मामले सामने आए हैं. तीन नए चिकनगुनिया मरीज जिले में मिले हैं, जिससे अब इनकी संख्या 72 पर पहुंच गई है. डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ रहे मामलों के बीच लगातार स्वास्थ्य विभाग लोगों से सचेत रहने की अपील कर रहा है.

Dengue cases in Patna dengue cases in Bihar death by dengue fever