पटना के गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम आयोजन होगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा की तैयारी में जुट गया है. गांधी मैदान की सुरक्षा में 12 अक्टूबर को 128 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की तैयारी है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह गांधी मैदान में चल रही तैयारियों मैं शामिल हो रहे हैं. सिटी एसपी राजीव मिश्रा ने बुधवार को गांधी मैदान का जायजा लिया. पूरे मैदान के निकास द्वार और अन्य संरचनाओं की स्थिति देखकर पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए है.
डीएम ने कहा कि गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटकर एसडीएम और डीएसपी के प्रभार में तैयारी चल रही है. विजयदशमी के दिन 229 पोल लाइट व 20 हाई मास्ट लाइट से गांधी मैदान और उसके चारों तरफ रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. 13 वॉच टावर से भी गांधी मैदान की निगरानी होगी. इसके अलावा मैदान के अंदर अस्थायी थाना भी लगाया जाएगा.
सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता करने के लिए रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति और दशहरा समिति के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जा रहा है. विजयदशमी के दिन विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की जाएगी. डीएम, एसपी, सिटी एसपी मध्य, पटना सदर एसडीओ व एडीएम विधि व्यवस्था भीड़ प्रबंधन, यातायात सुरक्षा, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर कार्यक्रम से पहले मॉक ड्रिल करेंगे.
बता दें कि गांधी मैदान से सटे मेट्रो निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिस कारण भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक के लिए विशेष व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. आयोजन स्थल के आसपास बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया गया है.
रावण वध के दौरान मैदान के सभी गेट खुले रखने का भी निर्देश दिया गया है. विजयादशमी के दिन गांधी मैदान खाली होने के बाद ही प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी वहां से हटेंगे. अधिकारियों को घास की कटाई, पेड़ों की छटाई, गड्ढो को भरने का भी निर्देश दिया गया है. गांधी मैदान के अंदर बैराकेडिंग, पंडाल और मंच की मजबूती, वाहन पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं को पहले से ही सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.