आज देशभर में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकने का आह्वान

किसानों के समर्थन में पंजाब छोड़कर देशभर के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का आवाह्न किया था. किसान आंदोलन 2.0 में किसान संगठनों ने 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन का भी ऐलान किया है.

New Update
किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज

किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज

देशभर के किसान आज ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में पंजाब छोड़कर देशभर के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च का आवाह्न किया था. किसान आंदोलन 2.0 में किसान संगठनों ने 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन का भी ऐलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब में रेल रोको आंदोलन के लिए 1300 गांव में रहने वाले लोगों को दोपहर 12:00 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले सभी लोग उनके साथ आंदोलन में शामिल होंगे. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है.

किसानों ने दिल्ली जाने के लिए पैदल कूच करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. हरियाणा पुलिस की कार्यवाही में 17 किसान घायल बताए जा रहे हैं. 

बता दें कि इस महीने तीन बार 100 किसानों का जत्था पैदल दिल्ली कूच करने की कोशिश कर चुका है. लेकिन प्रशासन ने दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी. 6, 8 और 14 दिसंबर को किसान और प्रशासन के बीच बॉर्डर पर संग्राम देखने मिला था. 14 दिसंबर को किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे. यह किसान खाद की कमी, न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं. किसानों के मुताबिक यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है.

farmers at Shambhu border farmers march to Delhi Kisan Andolan Farmers' tractor march