Fire in School: सिरसा के नवोदय विद्यालय में लगी आग, सालों का रिकॉर्ड जलकर राख

Fire in School: सिरसा के ओढ़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रात करीब 11:00 बजे आग लग गई, जिसके कारण स्कूल के 1987 से लेकर अब तक के बच्चों के सारे रिकॉर्ड जलकर राख हो गए.

New Update
नवोदय विद्यालय में लगी आग

नवोदय विद्यालय में लगी आग

शुक्रवार की रात हरियाणा के एक नवोदय विद्यालय में आग लगने की घटना हो गई. सिरसा के ओढ़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रात करीब 11:00 बजे आग लग गई, जिसके कारण स्कूल के 1987 से लेकर अब तक के बच्चों के सारे रिकॉर्ड जलकर राख हो गए. आग लगने की घटना लिपिकीय विभाग में हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए स्कूल के कॉरिडोर तक पहुंची और स्कूल में रखे चार कंप्यूटर, प्रिंटर, एलसीडी और फ्लेक्स समिति कई सामानों को जलाकर राख कर दिया. स्कूल में लगी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक ओढा गांव के नवोदय विद्यालय में रात 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी. विभाग में लगी आग पूरे कमरे में फैल गई और कमरे का फर्नीचर धूं-धूं कर जलने लगा. इस आगलगी में विभाग के अंदर रखा सारा सामान जल गया. स्कूल के अंदर से उठ रहे इस आग को चौकीदार ने देखा और शोर मचाया. मौके पर स्थानीय लोग भागकर आए. साथ ही प्रिंसिपल को भी इसकी जानकारी दी गई. आगलगी की सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल भी स्कूल पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी.

देर रात दमकल विभाग भी मौके पर पहुंची और सुबह तक स्कूल में लगी आग को काबू किया गया. लेकिन तबतक स्कूल में रखे कई सामान जल चुके थे. फर्नीचर सहित अन्य सामानों के जलने के बाद अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए के समान स्कूल की आगलगी में भेंट चढ़ गए हैं.

jawahar navodya school sirsa sirsa news Fire in School