दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों की बड़ी तादाद होती है. अमूमन लोग सफर के लिए भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेल की संख्या बढ़ाई जाती है. त्योहारी सीजन में कई स्पेशल रेल भारतीय रेलवे की ओर से चलाए जाते है. इस बार फिर त्योहारी मौसम में भीड़भाड़ बढ़ रही है, जिसे देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट देने पर रोक लगा दी है. दरअसल कई लोग सगे-संबंधियों को छोड़ने के लिए स्टेशन आते हैं जिससे प्लेटफार्म पर भी लोगों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है. हालांकि यह प्रतिबंध अस्थाई तौर पर केवल दिवाली से छठ के मौकों पर लागू रहेगा.
भारतीय रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर सहित चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाई है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान 8 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री इन स्टेशनों पर अस्थाई तौर पर बंद रहेगी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी जरूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों में छूट दी गई है.
बता दें कि पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान नौ लोग घायल हो गए थे. इसके कुछ घंटे बाद बांद्रा टर्मिनस के अलावा नई दिल्ली स्टेशन पर भी भीड़ संभालने के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया.