बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

राज्य में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा ने 40 दिग्गज नेताओं को जीत का माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी है. स्टार प्रचारक लिस्ट में भाजपा ने सबसे ऊपर दिलीप जायसवाल का नाम रखा है.

New Update
उपचुनाव में BJP के 40 स्टार प्रचारक

उपचुनाव में BJP के 40 स्टार प्रचारक

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. राज्य में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए 40 दिग्गज नेताओं को जीत का माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की गंभीरता लिस्ट देखकर ही जाहिर होती है.

भाजपा के स्टार प्रचारक लिस्ट में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहले नंबर पर है? उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा का नाम है. इनके अलावा गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, राधा मोहन सिंह, संजय जयसवाल, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडे, ऋतुराज सिंह और डॉक्टर राजभूषण निषाद को चुनावी रणनीतियों के साथ जनता के बीच भेजा जाएगा.

तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव में प्रचार करने के लिए विनोद तावड़े, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, दीपक प्रकाश, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉक्टर प्रेम कुमार, राजकुमार सिंह का नाम शामिल है. इनके अलावा अमित प्रताप सिंह, नितिन नवीन, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, संतोष सिंह, हरि साहनी, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नितेश मिश्रा, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल हैं.

बता दें कि भाजपा एनडीए में शामिल होकर बिहार विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी, जिसमें चार में से दो सीट तरारी और रामगढ़ पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ईमानगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) चुनाव लड़ रही है, तो वही बेलागंज सीट से जदयू दांव ठोक रही है. हम ने इमामगंज से दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है और जदयू ने बेलागंज से मनोरमा देवी को टिकट दिया है.

Bihar by election by-election in Bihar BJP star campaigners in Bihar