JMM ने जारी की 33 स्टार प्रचारकों की सूची, शिबू सोरेन के नेतृत्व में होगा चुनाव प्रचार

झामुमो ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 33 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. झामुमो के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे.

New Update
JMM स्टार प्रचारकों की सूची

JMM स्टार प्रचारकों की सूची

झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 33 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. झामुमो ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पार्टी के केंद्रीय स्तर के 33 नेताओं की सूची स्टार प्रचारक के रूप में सौंपीं हैं और मान्यता देने का आग्रह किया है. साथ ही इन स्टार प्रचारकों के लिए वाहन पास जारी करने का अनुरोध किया है.

चुनाव आयोग को सौंपी गई जानकारी के मुताबिक झामुमो के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन होंगे. शिबू सोरेन राज्य के विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम प्रचार में शामिल रहेंगे. 

GadmEpZbEAEvGTw

 झामुमो की लिस्ट में विनोद कुमार पांडे, फागु बेसरा, सुप्रिया भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक कुमार पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्ला खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी महतो, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरी, हेमलाल मुर्मू और सुनील श्रीवास्तव शामिल है. यह सभी स्टार प्रचारक केंद्रीय नेतृत्व के साथ पूरे झारखंड में हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल मार्ग से अपनी यात्राएं पूरी करेंगे.

jharkhand news Jharkhand Assembly election JMM star campaigners