वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने साइकिल यात्रा निकाली

तेज प्रताप यादव ने भी साइकिल यात्रा निकाल कर गांधी जयंती पर अपना अनूठा तरीका लोगों के बीच रखा. साइकिल यात्रा से तेज प्रताप यादव गांधी मैदान भी पहुंचे जहां उन्होंने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

New Update
गांधी जयंती के मौके पर तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज शहर में एक बार फिर से साइकिल यात्रा निकाली. देशभर में गांधी जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी मौके पर तेज प्रताप यादव ने भी साइकिल यात्रा निकाल कर अपना अनूठा तरीका लोगों के बीच रखा.

तेज प्रताप, राबड़ी देवी के आवास से साइकिल पर सवार होकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा पर निकले. जो जननायक जय प्रकाश नारायण के घर तक चली.

साइकिल यात्रा के साथ वृक्षारोपण

साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने रुक कर पेड़ भी लगाया. साथ ही मिलर हाई स्कूल में वृक्षारोपण भी किया. साइकिल यात्रा से तेज प्रताप यादव गांधी मैदान भी पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा कि गांधी जी की जयंती पर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि साइकिल चलाओ और पर्यावरण बचाओ यह हमारा नारा है. हम लोगों का सिर्फ एक ही लक्ष्य है पर्यावरण को बचाना.

यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि अब कोई पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं है.

2 october tejpratap yadav cycle