झारखंड विधानसभा चुनाव की दिलचस्प सीट सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने आज नामांकन दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार चंपई सोरेन समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. नामांकन के पहले उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर को प्रणाम किया और अपने गांव जिलिंगगोड़ा में ग्राम देवता की पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
सरायकेला सीट इस चुनाव में सियासी सरगर्मी को और बढ़ा सकती है. दरअसल भाजपा ने यहां से चंपई सोरेन को टिकट दिया है, तो वही झामुमो ने गणेश महली को उम्मीदवार बनाया है. इस बार यहां उम्मीदवार वही है, बस उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह बदल गया है.
चंपई सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं, तो वहीं गणेश महली कुछ दिनों पहले ही भाजपा छोड़ झामुमो में चले गए. गणेश महली पहले भी दो बार चंपई सोरेन के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.
पूर्व सीएम ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा की लहर है. इस लहर को इस बार कोई नहीं रोक सकता. कांग्रेस के साथ गठबंधन का झारखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और इन चुनावों में वे कहीं नहीं टिकते.
बता दें कि झारखंड चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज खरसावां विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार सोनाराम बोदरा भी नामांकन दाखिल करेंगे.