झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन आज भाजपा में शामिल होंगे. शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में चंपई सोरेन भाजपा की सदस्यता लेंगे. इसके लिए शहीद मैदान में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम सीएम में हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे. यह दोनों ही चंपई सोरेन को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.
झामुमो के पूर्व नेता चंपई सोरेन ने 28 अगस्त की शाम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके पहले उन्होंने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद असम सीएम ने उनके भाजपा में शामिल होने की जानकारी साझा की थी. झामुमो छोड़ने पर चंपई सोरेन ने कहा कि हमने जो भी फैसला लिया है वह झारखंड के हित में है. हम संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं, पीछे नहीं हटेंगे. भाजपा हमें जो भी दायित्व देगी उस हिसाब से काम करेंगे. हम झारखंड के विकास के साथ-साथ आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए कदम उठाएंगे.
इधर चंपई सोरेन ने पार्टी छोड़ी तो उधर हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में उनकी जगह दूसरे को पद भी दे दिया. हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को नया मंत्री बनाया है, जो आज सुबह 11:00 बजे झारखंड कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा कर इसे हर हाल में जीतना चाहती है. चुनाव की घोषणा के पहले पार्टी हर तरह से अपने आप को मजबूत करने की कोशिश में है. वोट बैंक बढ़ाने के लिए भी भाजपा आदिवासी नेताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को पार्टी में मिला लिया था और अब राज्य के पूर्व सीएम चंपई सोरेन को शामिल कर लिया. इसके पहले भाजपा में पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा शामिल है. अब देखना है कि विधानसभा में पार्टी इन नेताओं से कितना फायदा ले पाती है.