गया: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देंगे 3700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात

बिहार के गया में नितिन गडकरी 3700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले गया में भव्य तैयारियां की गई है.

New Update
गडकरी देंगे 3700 करोड़ रुपए की सौगात

गडकरी देंगे 3700 करोड़ रुपए की सौगात

देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के गया जिले में नितिन गडकरी 3700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले गया में भव्य तैयारियां की गई है.

गडकरी गुरुवार को महाबोधि कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां वह मगध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 22वें बिहार आर्थिक परिषद सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में गडकरी के साथ सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे.  इसके बाद वह सड़क मार्ग से सीधे मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास बने पंडाल में पहुंचेंगे और यहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. 

गडकरी के हाथों एनएच 83 पर गया जिले के 19 किलोमीटर और जहानाबाद के 7 किलोमीटर सड़क निर्माण का लोकार्पण होगा. साथ ही नवादा के वारसलीगंज में आरओबी और नवादा के एनएच 20 पर बख्तियारपुर-रजौली के 51 किमी सड़क का भी गडकरी लोकार्पण करेंगे. इस फोरलेन एनएच की लंबाई 7 किमी है. चाकंद से गया शहर को बाईपास कर दोमुहानी 19 किमी फोरलेन सड़क चौड़ीकरण और जहानाबाद शहर गोलबगीचा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण लंबाई 7.50 किमी का भी गडकरी शिलान्यास करेंगे 

नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर अति विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में पर्याप्त एंट्री और निकास गेट बनाए गए हैं.

gaya news Nitin Gadkari in Gaya Nitin Gadkari in Bihar