स्वाभिमान यात्रा में अकेले पड़े गिरिराज सिंह, BJP ने काटी कन्नी तो JDU हो रही हमलावर

गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर एक और जहां विपक्ष हमलावर है तो वही उनके अपने ही भाजपा ने यात्रा से कन्नी काट लिया है. इधर जदयू भी यात्रा पर हमलावर है.

New Update
अकेले पड़े गिरिराज सिंह

अकेले पड़े गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (18 अक्टूबर,शुक्रवार) से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. गिरिराज सिंह की यह यात्रा भागलपुर और सीमांचल जैसे मुस्लिम बहुल जिलों से होकर गुजरेगी, जिस पर यात्रा के पहले ही सियासत चल रही है. दरअसल गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर एक और जहां विपक्ष हमलावर है, तो वही उनके अपने ही भाजपा ने यात्रा से कन्नी काट लिया है. इधर जदयू विधायक भी केंद्रीय मंत्री की यात्रा पर हमलावर हो रहे हैं.

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने स्वाभिमान यात्रा पर बयान दिया है. गोपाल मंडल ने कहा कि गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग है. सभी हिंदूओं अपने को हिंदू कहने में कोई दिक्कत नहीं है. हिंदुस्तान के अंदर सिर्फ मुसलमान ही नहीं है, कई जातियां हैं उन जातियों को बुरा लगेगा. अगर मुसलमान और अन्य जातियां स्वाभिमान यात्रा निकालने लगी तो भगदड़ मच जाएगी, यह ठीक नहीं है.

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं, उन्हें वहां से यात्रा निकालना चाहिए. उनकी इस यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हिंदू खुद स्वाभिमानी है.

जदयू के पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि गिरिराज सिंह कि यह निजी यात्रा है.

भाजपा के यात्रा से पल्ला झाड़ लेने पर गिरिराज सिंह ने खुद कहा कि यह हिंदू के स्वाभिमान की संरक्षण यात्रा है. धर्म, धन और धरती की रक्षा यात्रा है. इसमें कोई राजनीतिक दल शामिल नहीं है, यात्रा में भाजपा भी शामिल नहीं है.

Giriraj Singh News Giriraj Singh Swabhiman Yatra Swabhiman Yatra News