बिहार शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है. नए कैलेंडर जारी होने के बाद से शिक्षकों की तरफ से इसका भारी विरोध किया जा रहा है. विरोध की कतार में शिक्षकों के साथ ही अब विपक्ष के लोग भी लग गए हैं. विपक्ष की तरफ से लगातार नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर कई तरह के हमले हो रहे हैं. भाजपा ने आने वाले दिनों में राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने का आरोप लगाया है.
भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के जारी हुए कैलेंडर के बाद यह आरोप लगाया है कि जल्द ही नीतीश सरकार राज्य को इस्लामिक स्टेट पर घोषित कर देगी. जिस तरह से नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदुओं की छुट्टियां खत्म कर रही है, आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव को मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा.
नीतीश सरकार बिहार में इस्लामी धर्म के आधार पर काम
केंद्रीय मंत्री ने अपने वीडियो में कहा है कि नीतीश कुमार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी किया है. शिवरात्रि, जन्माष्टमी, रामनवमी जैसे बड़े महापर्व पर छुट्टियों में कटौती कर दी है. और मुसलमान की ईद-बकरीद जैसे पर्व पर छुट्टियां बढ़ाई गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामी धर्म के आधार पर काम कर रही है. इसी के आधार पर पहले भी सीमांचल के जिले अररिया, पूर्णिया, कटिहार में शुक्रवार के दिन स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी को मान्यता दी गई है. अब तो लग रहा है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार पूरे बिहार में शुक्रवार को इस्लामी छुट्टी कर देंगे.
जारी हुए कैलेंडर के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी अपने एक्स पर नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि फिर एक बार बिहार सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहार की छुट्टियों यथा जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, शिवरात्रि को स्कूलों में रद्द कर दिया है. हिंदुओं को जातियों में बाँटों और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति मैं नीतीश लगे हैं.
राज्य में पहले भी शिक्षा विभाग की तरफ से कई बार शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती की गई है. एक बार फिर से आने वाले साल की छुट्टियों को लेकर इस घोषणा के बाद सियासत गरमाई हुई है.