बिहार शिक्षा विभाग के छुट्टियों का नया कैलेंडर जब से जारी हुआ है. तब से ही राज्य में घमसान मच गया है. नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर चौ-तरफ़ा हमला हो रहा है. भाजपा ने नीतीश सरकार को इसपर खूब लताड़ा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को नए कैलेंडर जारी होने के बाद अल्टीमेटम दे दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगर नीतीश सरकार अपने इस नए कैलेंडर को वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. राज्यभर में नीतीश-तेजस्वी की सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए पुतला दहन होगा.
नीतीश की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस निर्णय को पूरी तरह से तुगलकी फरमान बताया है. फैसले को उन्होंने सरकार का तानाशाही रवैया बताया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार तुष्टीकरण के चक्कर में गलत फैसला ले रही है.
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार ने पहले भी अपने डिसीजन से यू टर्न लिया है. अब यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, इसे अपना आदेश वापस लेना ही होगा. बिहार की जनता आने वाले चुनाव में नीतीश सरकार को इसके लिए सबक सिखाएगी.
नए कैलेंडर जारी होने के बाद से शिक्षकों की तरफ से इसका भारी विरोध किया जा रहा है. भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आने वाले दिनों में राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने का नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है.