गोपालगंज: तेजस्वी यादव पहुंचे थावे मंदिर, 57 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के थावे मंदिर पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने थावे में कुल 9 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यह नीतीश कुमार के प्राथमिक कामों में से एक था.

New Update
उपमुख्यमंत्री पहुंचे थावे

तेजस्वी यादव पहुंचे थावे मंदिर

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 19 अक्टूबर को गोपालगंज(gopalganj) के थावे मंदिर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद तेजस्वी यादव ने पर्यटन विभाग की ओर से कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण काम का शिलान्यास किया. गोपालगंज के प्रशासन के अनुसार थावे मंदिर में 57 करोड़ रुपए के लागत यह काम हो रहा है. तेजस्वी यादव ने थावे में कुल 9 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

28 करोड़ का बनेगा प्रवेश द्वार

यह नीतीश कुमार के प्राथमिक कामों में से एक था. योजना में 28 करोड़ रुपए से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. और परिसर में तालाब का विकास किया जाएगा. इसके साथ ही चिल्ड्रन पार्क, दुकानों का निर्माण, यात्रियों के ठहरने के लिए जगह और म्यूजिकल फाउंटेन भी बनाया जाएगा. 

थावे मंदिर के जीर्णोधार के बाद उपमुख्यमंत्री सिधवलिया प्रखंड के झंझवा ट्रॉमा सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे. 

तेजस्वी यादव का पैतृक गांव गोपालगंज में ही है. ऐसे में गोपालगंज में उनके आगमन को लेकर गांव वाले खासे उत्साहित हैं. गोपालगंज में उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

gopalganj tejashwi yadav thaave mandir