नीतीश कुमार और भाजपा: जब तक हम जिंदा है भाजपा से दोस्ती बनी रहेगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा और हम (नीतीश कुमार) अलग-अलग नहीं है. जब तक हम है तब तक भाजपा से दोस्ती बनी रहेगी. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीधे-सीधे इस बात से खारिज कर दिया है.

New Update
मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री का बयान: जब तक हम जिंदा है भाजपा से दोस्ती बनी रहेगी

नीतीश कुमार ने मोतिहारी में एक बड़ा बयान दिया है. मोतिहारी के महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नीतीश ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के साथ दोस्ती निभाने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि भाजपा और हम (नीतीश कुमार) अलग-अलग नहीं है. जब तक हम जिंदा है भाजपा से दोस्ती बनी रहेगी.

हालांकि जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीधे-सीधे इस बात से खारिज कर दिया है कि मुख्यमंत्री ने भाजपा का साथ देने का मन बना लिया है. नीरज कुमार ने कहा है कि यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत बात है ना कि राजनीतिक.

नीतीश ने भाजपा के सरकार के बाद विकास की बात कही

भाजपा के अरविंद सिंह ने भी नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जुड़ने के किसी भी कयास को टाल दिया है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ राज्य में भाजपा के सरकार के बाद विकास की बात कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को लेकर कहा है कि साल 2006 और 2007 के दौरान मोतिहारी के विश्वविद्यालय को लेकर मैंने तत्कालीन सरकार से मांग की थी. मगर मेरी मांगों को नहीं सुना गया. लेकिन 2016 में सरकार ने विश्वविद्यालय की मांगों को पूरा किया है.

बीते दिन ही जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार हमेशा एक विकल्प अपने पास रखते हैं. वो चाहे तो कभी भी भाजपा के साथ मिल सकते हैं.

BJP CONGRESS bihar cm nitish kumar