झारखंड में पहली बार रिपीट हुई सरकार, हेमंत सोरेन बने 14वें सीएम

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर इंडिया ब्लॉक के बड़े नेता मौजूद रहें.

New Update
हेमंत सोरेन बने 14वें सीएम

हेमंत सोरेन बने 14वें सीएम

झारखंड के 14वें सीएम हेमंत सोरेन ने आज इतिहास रच दिया है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चौथी भारत झारखंड के सीएम के पद की शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर इंडिया ब्लॉक के बड़े नेता मौजूद रहें.

हेमंत सोरेन ने शपथ लेने से पहले झारखंडवासियों को जोहार कहा और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. समारोह से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां का आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया- 

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आईएनसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आप नेता अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, राघव चड्ढा, राजद नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के शिवाकुमार भी शामिल हुए.

हाल में ही संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से भाजपा के गमालियल हेंब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हरा दिया. चुनावी नतीजे में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया. इसमें झामुमो ने 34 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस को 16, राजद को 4 और भाजपा माले को दो सीट मिली है.

बता दें कि हेमंत सोरेन ने आज अकेले सीएम पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.

jharkhand news Hemant Soren News hemant soren takes oath Jharkhand 14th CM