बिहार में एक बार फिर शिक्षकों के जान पर बन आई है. समस्तीपुर जिले में नाव से नदी पार कर रहे शिक्षक गंगा में गिर गए, जिससे कई शिक्षक जख्मी हो गए हैं.
लोगों ने बताया कि समस्तीपुर के रसलपुर घाट के पास गंगा पार करने के दौरान नाव टापू से टकरा गई. सुबह धुंध होने के कारण टापू नहीं नजर आई और यह घटना हो गई. इस नाव में सवार हो रसलपुर घाट से दर्जनों शिक्षक गंगा पार ड्यूटी करने के लिए हर रोज आते- जाते हैं. जिस कड़ी में शिक्षक आज भी नाव में बैठकर ड्यूटी करने जा रहे थे. मगर शिक्षक हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में एक महिला शिक्षक के पैर में गंभीर चोट भी आई है.
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर क्षेत्र में यह हादसा हुआ. हादसे का शिकार हुए शिक्षक सरसावा, हरदासपुर और गंगा पार दूसरे स्कूलों तक पहुंचाने के लिए रोजाना गंगा पार कर जाते हैं. नदी पार करने के अतिरिक्त यहां दूसरा कोई रास्ता मौजूद नहीं है. ठंड के मौसम में घना कोहरा होता है, जिससे हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है. हादसे के समय नाव में करीब 30 से 40 की संख्या में लोग सवार थे. हालांकि, घटना के बाद शिक्षकों ने मिलकर खुद ही नाव को ठीक किया और फिर स्कूल के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि बिहार में कई जिलों में शिक्षक इस तरह से नदी पार कर स्कूलों में पढ़ने जाते हैं. नदी पार करने के दौरान पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने कुछ कदम भी उठाएं. मगर इसका असर देखने नहीं मिल रहा है.